उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: 8 लाख विद्यार्थी एक साथ पढ़ेंगे पर्यावरण का पाठ - 8 लाख विद्यार्थी एक साथ पढ़ेंगे पर्यावरण का पा

गोरखपुर में ऐसा पहली बार होगा जब एक समय पर आठ लाख छात्र अपने-अपने संस्थानों में पढ़ाई करेंगे. यह क्लास 'पढ़ें गोरखपुर' अभियान का हिस्सा होगी, जिसे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से शुरू किया गया है.

etv bharat.
8 लाख विद्यार्थी एक साथ पढ़ेंगे पर्यावरण का पाठ.

By

Published : Dec 18, 2019, 2:06 PM IST

गोरखपुर:बुधवार का दिन गोरखपुर के लिए खास होने वाला है. इस दिन पूरे जिले भर के करीब 8 लाख विद्यार्थी 11:00 से 11:45 बजे तक अपने-अपने स्कूलों में पर्यावरण संरक्षण का पाठ पढ़ेंगे. इसके लिए हर स्कूल को दो फोटो और 30 सेकंड का वीडियो अपने विभागाध्यक्ष को भेजना अनिवार्य होगा. यह क्लास 'पढ़ें गोरखपुर' अभियान का हिस्सा होगी.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय इस पूरे कार्यक्रम को लीड कर रहा है. यह कार्यक्रम प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ला के विशेष निगरानी में संपन्न होगा, जो गोरखपुर विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी भी हैं.

8 लाख विद्यार्थी एक साथ पढ़ेंगे पर्यावरण का पाठ.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने हर महीने की निश्चित तारीख और तय समय में बच्चों को विषय से अलग ज्ञान देने की मंशा जाहिर की थी, जिसके तहत पढ़ें गोरखपुर कार्यक्रम में उच्च शिक्षा के 1 लाख, माध्यमिक शिक्षा के 5.50 लाख, बेसिक शिक्षा के सवा लाख और तकनीकी शिक्षा के 25,000 छात्र शामिल होंगे.

कार्यक्रम में संस्थानों के शिक्षक भी शामिल होंगे. इस विषय पर प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि तकनीक के मौजूदा दौर में जब लोग गैजेट्स और मोबाइल पर अपनी पूरी पढ़ाई केंद्रित कर दिए हों तो किताबों से जुड़ने का राज्यपाल महोदया के निर्देश पर यह बहुत ही अच्छा और सराहनीय प्रयास है. लोगों ने भी इसकी जमकर तारीफ की है.

राज्यपाल के निर्देश के बाद गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वीके सिंह ने इसकी संरचना और विषय को लेकर मंथन किया था, जो बुधवार को मूर्त रूप लेगा. ऐसा पहली बार होगा जब एक समय पर आठ लाख छात्र अपने-अपने संस्थानों में एक विषय की पढ़ाई करेंगे.

ये भी पढे़ं:-आजमगढ़ महोत्सव में पहुंचे गायक कैलाश खेर, प्रस्तुति से जीता सबका दिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details