उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

32 लाख रुपये की लूट का खुलासा,  8 गिरफ्तार - Chilluatal Police Station Area

गोरखपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने 32 लाख रुपये की लूट की घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह बनाकर घटना को अंजाम देने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.

8 criminal arrested in Gorakhpur
गोरखपुर पुलिस

By

Published : Jan 31, 2021, 6:24 PM IST

गोरखपुर: जिले में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में की 32 लाख रुपये लूट की घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह बनाकर घटना को अंजाम देने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.

महराजगंज के नौतनवा थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यापारी को पकड़े गए बदमाशों ने लूट के इरादे से चिलुआताल थाना क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के पास गोली मारी थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इन बदमाशों के खिलाफ गोरखपुर के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी और इस घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम को 50 हजार का पुरस्कार भी दिया जाएगा. पुलिस ने बताया कि दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों ने लूट का विरोध करने पर व्यापारी को गोली मारी थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पकड़े गए आरोपी गिरोह बनाकर शहर में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे. शहर में घूम कर पहले यह लोग रेकी करते थे. उसके बाद व्यापारियों को निशाना बनाकर उनके साथ लूटपाट किया करते थे. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस, एक तमंचा, एक चाकू, 3 मोटरसाइकिल, एक टेंपो और एक कार साथ ही लूटी गई रकम में से 1 लाख 42 हजार नकद बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details