गोरखपुर: मंगलवार एक दिसंबर को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की सातवीं वर्षगांठ मनाई जाएगी. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी विभाग ऑनलाइन वेबिनार आयोजित करेंगे. विभागों द्वारा आयोजित किए जाने वाले वेबिनार के अतिरिक्त, विवि के स्तर पर भी एक वेबिनार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश दुनिया में अपनी मेधा का डंका बजा रहे तमाम पुरातन छात्र जुड़कर एक दूसरे का हौसला बढ़ायेंगे.
विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित वेबिनार के संयोजक अधिष्ठाता एल्युमनी और बाह्य मामले प्रो. सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित वेबिनार के वक्ताओं के रूप में यहां के प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों जिनमें डॉ. जितेंद्र मोहन भारद्वाज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कॉफॉर्ज लिमिटेड नोएडा और एके सिंह, अध्यक्ष, माइक्रोमैक इंजीनियर्स एंड यूनिट्रांस पॉवर लिमिटेड को आमंत्रित किया गया है.
दोपहर 3 बजे से आयोजित है वेबिनार
दोपहर तीन बजे से आयोजित इस वेबिनार की अध्यक्षता कुलपति प्रो. जेपी पांडेय करेंगे. विवि का प्रयास यह है कि इस कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन माध्यम से ज़्यादा से ज़्यादा छात्र - छात्राओं, शिक्षकों एवं पूर्व छात्रों को जोड़ा जाए. मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित वेबिनार के मुख्य वक्ता के रूप में विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र इं. राजीव चाबा, अध्यक्ष एवम प्रबंध निदेशक, एमजी मोटर्स इंडिया लि. शिरकत करेंगे.