उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 7 घायल - हरपुर बुदहद थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिससे सात लोग घायल हो गए.

7 injured in clashes between 2 groups in gorakhpu
गोरखपुर में जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष.

By

Published : May 13, 2020, 8:03 PM IST

गोरखपुर:जिले केहरपुर बुदहद थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले. एक अधेड़ का सिर फटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के कुल 7 लोग घायल हुए हैं. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है. घटना रविवार की है. वहीं घटना के वक्‍त किसी ने मोबाइल से मारपीट का वीडियो बना लिया था, जो वायरल हो गया है.

जानकारी देते- योगेन्‍द्र कृष्‍ण दुबे, सीओ खजनी, गोरखपुर

इस मामले में खजनी क्षेत्र के सीओ योगेन्‍द्र कृष्‍ण दुबे ने बताया कि हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के मदनपुरा गांव में दो पक्षों में विवाद हुआ था. दोनों आपस में पट्टीदार हैं. प्रसिद्ध नारायण उपाध्याय और ब्रह्मानंद उपाध्याय दोनों सगे पाटीदार हैं. दोनों लोगों के बीच जमीनी विवाद चल रहा है.

रविवार को दिन में 12 बजे के करीब प्रसिद्ध नारायण उपाध्‍याय और ब्रह्मानंद के परिवार के बीच विवाद हो गया. ये विवाद मारपीट तक पहुंच गया. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें एक अधेड़ का सिर फट गया.

गोरखपुर: श्रमिक ने किया आत्महत्या का प्रयास, कैमरे में कैद हुईं तस्वीरें


उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है. इस मामले में सात लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details