उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गोरखपुर: गैस कटर से काटा ATM, लाखों के कैश पर किया हाथ साफ

By

Published : Sep 2, 2019, 12:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गोरखनाथ थाना क्षेत्र में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. लुटेरे गैस कटर से एटीएम को काटकर 7.43 लाख रुपये उड़ा ले गए.

एटीएम मशीन से लाखों की चोरी.

गोरखपुर:गोरखनाथ थाने से 100 मीटर की दूरी पर भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम है. बता दें कि एटीएम को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. लुटेरे एटीएम को गैस कटर से काटकर 7.43 लाख रुपये उड़ा ले गए. डाग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट यूनिट की मदद से पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

एटीएम मशीन से लाखों की चोरी.

इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर: बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने महिला को घेरा, 100 अज्ञात पर मामला दर्ज

एटीएम में लाखों की चोरी-

  • गोरखनाथ थाना क्षेत्र के सोनौली रोड पर एसबीआई के एटीएम में चोरी की घटना घटित हुई है.
  • गोरखनाथ मंदिर के पूरब सड़क पर एबीआई बैंक की शाखा है, जहां पर ये एटीएम लगा हुआ है.
  • एक युवक रुपये निकालने के लिए एटीएम मशीन पर पहुंचा तो उसने देखा कि एटीएम टूटा था.
  • युवक ने डायल 100 नंबर पर पुलिस को इसकी सूचना दी
  • सूचना मिलने के बाद गोरखनाथ पुलिस मौके पर पहुंच गई.
  • पुलिस पहुंचने के बाद बैंक प्रबंधक और अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए.
  • रविवार की रात 12 बजे के लगभग एटीएम से अंतिम बार दो ट्रांजेक्शन हुआ था.
  • एक बार पांच हजार और उसके बाद 1,500 रुपये निकाले गए थे.
  • इसके बाद एटीएम से कोई निकासी नहीं हुई थी.
  • शुक्रवार को बैंक बंद होते समय एटीएम में 11.20 लाख रुपये थे.
  • रविवार की रात अंतिम निकासी के बाद 7.43 लाख रुपये बचे थे.

पीआरबी द्वारा हमें यह सूचना प्राप्त हुई है कि गोरखनाथ स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में लगे एटीएम मशीन को चोरों ने गैस कटर से काटकर लाखों रुपये चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस पूरे प्रकरण में बैंक के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज को खगाला जा रहा है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
-प्रवीण कुमार सिंह, सीओ गोरखनाथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details