गोरखपुरः जिले के शाहपुर पुलिस ने मोहद्दीपुर ओवर ब्रिज के नीचे से कच्ची शराब के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से चार मोटर साइकिल और एक स्कूटी बरामद की है.
गोरखपुरः कच्ची शराब के साथ 7 अभियुक्त गिरफ्तार, तीन फरार - covid 19
यूपी के गोरखपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कच्ची शराब के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि, तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये.
आरोपियों के पास से सात बोरी में रखी 560 लीटर कच्ची शराब बरामद किया. वहीं इस के गिरोह से तीन लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए, जिसकी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार किए गये आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
पुलिस को सूचना मिली कि शराब तस्कर मोहद्दीपुर ओवर ब्रिज के नीचे कच्ची शराब बेच रहे हैं. जिसके बाद शाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, स्वाट प्रभारी सादिक परवेज व उप निरीक्षक चन्द्रभान सिंह मौके पर पहुंचे. मोहद्दीपुर ओवर ब्रिज के नीचे पहुंचे और पुलिस ने 7 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.