गोरखपुर: दुनिया के दूसरे देशों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कई पूर्व छात्र समारोह में पहुंचे. सोमवार की रात विश्वविद्यालय के बहुउद्देश्शीय हॉल के मंच पर जब मथुरा से आई टोली ने कृष्ण की बाल लीला और रासलीला का मंचन किया तो दर्शक आनंद से झूम उठे.
जानें समारोह में क्या रहीं खास बातें-
- मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का छठवां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया.
- इस समारोह में विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किए गए.
- इटली, हॉलैंड जैसे देशों में विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे पूर्व छात्र बतौर अतिथि शामिल हुए.
- मथुरा से आई टोली ने समारोह में बरसाने की फूलों वाली होली के साथ लोगों को आनंदित किया.
- कृष्ण की बाल लीला और रासलीला का मंचन किया गया तो दर्शक आनंद से झूम उठे.
- राधा, कृष्ण और गोपियों के साथ लोगों ने मंच पर चढ़कर फूलों की होली खेली.
- समारोह का भव्य नजारा देख इटली के मेहमानों ने कार्यक्रम की जमकर तारीफ की.
- कार्यक्रम में भगवान कृष्ण की बाल लीला और गोपियों संघ रासलीला सबकी अद्भुत प्रस्तुति की गई.