गोरखपुर: कोरोना के कहर की मार कुछ परिवारों पर ऐसी पड़ी है कि वह इस दुख को अपने जीवन में कभी भी भुला नहीं पाएंगे. शहर के कैंट थाना क्षेत्र के रानीडीहा मोहल्ले में रहने वाले एक परिवार में कुल 3 लोगों की मौत 10 दिनों के अंदर हुई तो वहीं ग्रामसभा जंगल चवरीं में भी एक परिवार के 3 सदस्यों की मौत कोरोना की वजह से हो गई. जिसकी वजह से दोनों परिवार बुरी तरह टूट गए हैं. जिन लोगों की मौत हुई है उनमें एक प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका और एक रिटायर्ड इंजीनियर भी शामिल हैं.
10 दिन में एक परिवार के 3 लोगों की मौत
कोरोना ने कई परिवारों को उजाड़ दिया है. ऐसा ही एक परिवार शहर के कैंट थाना क्षेत्र के रानीडीहा मोहल्ले में रहने वाले शिव शंकर प्रजापति का भी है. इस परिवार में 10 दिनों में 3 लोगों की मौत हो गई. सबसे पहले शिव शंकर प्रजापति के पिता पारसनाथ की मौत 26 अप्रैल को हुई. इसके कुछ दिन बाद उनकी मां फूलमती देवी की तबीयत खराब हुई और उन्होंने भी इलाज के अभाव में 3 मई को दम तोड़ दिया. शिव शंकर माता-पिता की मौत के सदमे से उबरे भी नहीं थे कि, उनकी पत्नी पार्वती की तबीयत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां 5 मई की रात को शिव शंकर की पत्नी पार्वती ने भी दम तोड़ दिया. पार्वती पेशे से शिक्षिका थीं और पंचायत चुनाव में ड्यूटी के लिए प्रशिक्षण भी लिया था. जहां से उनके कोरोना संक्रमित होने की आशंका परिवार जता रहा है.