उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में भट्टा मालिक की हत्या का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर जिले में पुलिस ने ईंट भट्टा मालिक की हत्या मामले का खुलाया किया है. मामले में पुलिस ने एक महिला सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एके सिंह.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एके सिंह.

By

Published : Jan 15, 2021, 7:51 PM IST

गोरखपुर: जिले में शुक्रवार को पुलिस ने ईंट भट्टा मालिक की हत्या मामले का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल सहित कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार हत्या का मुख्य आरोपी अच्छेलाल गगहा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एके सिंह ने घटना का खुलासा किया. मामला गगहा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एके सिंह.

पैसे के लालच में आरोपियों ने की थी हत्या

जानकारी के अनुसार पैसे के लालच में आरोपियों ने 11 जनवरी को ईंट भट्टा मालिक जय नारायण उर्फ गुड्डू सेठ की गोली माकर हत्या कर दी थी. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही थी. पूछताछ में मुख्य आरोपी अच्छे लाल ने बताया कि भट्टा मालिक ने मनोरमा देवी नाम की महिला से एक मकान खरीदा था. पैसे देने के बाद भी मकान पर महिला कब्जा नहीं दे रही थी. वहीं आरोपी अच्छेलाल कब्जा दिलाने के लिए 10 लाख रुपये की मांग कर रहा था, लेकिन भट्टा मालिक ने पैसे देने से मना कर दिया.

शूटरों से कराई हत्या

अच्छेलाल और मनोरमा देवी ने मिलकर भट्टा मालिक की हत्या की साजिश रची और 4 शूटरों को बुलाकर 11 जनवरी को भट्टा मालिक की हत्या करा दी. मामले में पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मनोरमा और अच्छेलाल सहित 2 शूटरों को गिरफ्तार किया है. मामले में अभी भी दो शूटर फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details