गोरखपुरः जिले की पुलिस अवैध कच्ची शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता लगातार सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश जारी कर रहे हैं. इस अभियान के तहत अवैध कच्ची शराब के काले कारोबार से जुड़े 12 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसमें अनेक लोगों के पास से अवैध शराब बनाने के उपकरण व अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने अवैध कच्ची शराब किया नष्ट. जनपद में अवैध कच्ची शराब पर प्रतिबंध लगाने के लिए ऑपरेशन गरल चलाया जा रहा है. जिसके तहत सैकड़ों कुंतल लहन व लगभग 400 लीटर शराब पिछले दिनों में नष्ट किया जा चुका है. क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा के नेतृत्व में ऑपरेशन गरल के तहत झंगहा थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों में कई जगहों पर अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया.
थानेदार अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में यह अभियान सवालाभारी, कतहारिया, मियान टोला पर अलग-अलग दिन चलाया गया. इसमे 95 कुंतल लहन के साथ 200 लीटर अवैध कच्ची शराब को नष्ट किया गया. वही दूसरी तरफ चौरी चौरा थाना प्रभारी राजू सिंह के नेतृत्व में अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों के ठिकानों पर अभियान चलाया गया, जिसमें कई भठ्ठियों को तोड़ते हुए लगभग 80 कुंतल लहन के साथ 100 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया.
अवैध कच्ची शराब को जड़ से खत्म करने के लिए हमारे क्षेत्र के सभी चारों थाना क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई चल रही है. अभी हाल में झंगहा क्षेत्र में नेकवार व जंगलरसूलपुर एरिया में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अवैध कच्ची शराब के ठिकानों को हानि पहुंचाते हुए कार्रवाई की गई है. इसमें कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
रचना मिश्रा, सीओ चौरी चौरा