गोरखपुर: पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के जीतपुर बाजार में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान जनसभा में उत्साहित जनता पेड़ों पर चढ़कर अखिलेश यादव को सुन रही थी. तभी पूर्वी दिशा में स्थित एक आम की पेड़ की मोटी डाल चरमराकर जमीन पर गिर पड़ी, जिससे करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है.
गोरखपुर: अखिलेश यादव की जनसभा में पेड़ से गिरे समर्थक, 4 घायल - जब अखिलेश यादव के हेलीकॉप्टर तक पहुंच गए समर्थक
गोरखपुर के पिपराइच के जीतपुर में अखिलेश यादव की जनसभा के दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता आए हुए थे. जनसभा में कुछ कार्यकर्ता अखिलेश यादव को देखने और सुनने के लिए पेड़ों पर चढ़ गए. इस दौरान पेड़ की डाली टूट जाने से एक महिला और तीन पुरुष समेत चार लोग घायल हो गए.
घटनास्थल पर जमा भीड़
कैसे हुआ दोनों जनसभा में हादसा
- सहजनवा के मुरारी इंटर कॉलेज में गठबंधन के प्रत्याशी रामभुआल निषाद के समर्थन में अखिलेश यादव के जनसभा को संबोधित किया.
- कार्यक्रम खत्म होने के बाद उसी कार्यक्रम से वापस लौट रहे दो व्यक्तियों की बाइक डिवाइडर से टकरा जाने से दोनों गंभीर रूप घायल हो गए.
- जिसमें एक की हालात गंभीर बनी हुई है. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
- पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के जीतपुर बाजार में अखिलेश यादव की जनसभा के दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता आए हुए थे.
- जनसभा में उत्साहित जनता पेड़ों पर चढ़कर अखिलेश यादव को सुन रही थी.
- इसी दौरान पूर्वी दिशा में स्थित एक आम के पेड़ की मोटी डाल चरमराकर जमीन पर गिर पड़ी.
- आम की डाल टूट जाने से उस पर बैठे करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
- इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
- अखिलेश यादव ने अपना संबोधन रोक कर लोगों का हाल-चाल पूछा और घायलों की मदद करने का कहा.
- हादसों की वजह से अखिलेश यादव की दोनों जनसभाएं आज सुर्खियों में रहीं.
- सहजनवां में जनसभा के दौरान वहां के स्थानीय लोग हेलिकॉप्टर तक पहुंच गए और पुलिस-प्रशासन द्वारा हटाए जाने पर विरोध जताने लगे.
ये लोग हुए घायल
- गुलरिहा थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी दीनानाथ पासवान पुत्र रामसूरत का सिर फट गया, इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
- पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल धूषण के ग्राम प्रधान राजेंद्र निषाद पुत्र लाल जी के हाथ पर चोट लगी है.
- गुलरिहा थाना क्षेत्र के महराजगंज मूर्तनवा निवासी रामभवन पुत्र कोईल का नाक और होंठ फट गया है.
- इंदल देवी पत्नी गोविंद की आंख के नीचे और सर पीछे काफी चोटें आई हैं.
- सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है.
Last Updated : May 12, 2019, 12:00 AM IST