उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

23 अक्टूबर को मनाया जाएगा डीडीयू का 38वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल करेंगी अध्यक्षता

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 23 अक्टूबर को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का 38वां दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा. समारोह के दौरान महामहिम आनंदीबेन पटेल के हाथों विश्वविद्यालय को तीन बड़ी परियोजनाओं का तोहफा मिलेगा.

23 अक्टूबर मनाया जाएगा डीडीयू का 38वां दीक्षांत समारोह.

By

Published : Oct 17, 2019, 8:10 PM IST

गोरखपुर:दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का 38वां दीक्षांत समारोह 23 अक्टूबर को होगा. प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी. यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर डीपी सिंह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.

23 अक्टूबर मनाया जाएगा डीडीयू का 38वां दीक्षांत समारोह.

समारोह के दौरान महामहिम के हाथों विश्वविद्यालय को तीन बड़ी परियोजनाओं का तोहफा मिलेगा. वह छात्र और छात्राओं के लिए नए छात्रावास और एक विशाल ऑनलाइन सेंटर की आधारशिला रखेंगी. दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय में साप्ताहिक कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं.

विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी और अंग्रेजी के प्रोफेसर डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि पूर्व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री और मौजूदा राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला के सांसद निधि से बनने वाले 100 छात्र क्षमता वाले छात्रावास का शिलान्यास राज्यपाल करेंगी, जिसका निर्माण यूपी सिडको संस्था कराएगी. अलकनंदा महिला छात्रावास के बगल में छात्राओं के लिए एक नया हॉस्टल बनाया जाएगा, जिसके लिए यूपी सरकार ने बजट जारी कर दिया है और अब शिलान्यास का कार्य राज्यपाल के हाथों होगा. इन छात्रावासों के बन जाने से सुदूर ग्रामीण इलाकों से विश्वविद्यालय में आकर पढ़ाई करने वाले छात्रों को काफी सुविधा प्राप्त होगी.

राज्यपाल करेंगी ऑनलाइन सेंटर के परियोजना का शिलान्यास
राज्यपाल आनंदीबेन जिस परियोजना का शिलान्यास करेंगी. वह 600 कंप्यूटर क्षमता का ऑनलाइन सेंटर होगा. जिसका निर्माण हो जाने के बाद मौजूदा दौर में चल रही ऑनलाइन परीक्षाओं को संपन्न कराने में विश्वविद्यालय को काफी आसानी होगी. वहीं दूसरी अन्य परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय का यह सेंटर बड़े केंद्र के रूप में उपयोग में लाया जा सकेगा. रेलवे, इंजीनियरिंग, बैंकिंग, एसएससी समेत तमाम परीक्षाएं मौजूदा दौर में ऑनलाइन सिस्टम से हो रही हैं, जिसको देखते हुए एक बड़े केंद्रित सेंटर की आवश्यकता महसूस की जा रही थी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details