उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पर्यावरण दिवस विशेष: गोरखपुर में रोपे जाएंगे 35 लाख पौधे

यूपी के गोरखपुर जिले में 35 लाख पौधे लगाने की तैयारी की जा रही है. वहीं वन विभाग ने नर्सरी में करीब 65 लाख पौधों को तैयार कर लिया है. इन पौधों को जिले के अलग-अलग विभाग रोपण करेंगे. इसके लिए जिले में 192 स्थानों को चिन्हित किया गया है.

gorakhpur news
विश्व पर्यावरण दिवस.

By

Published : Jun 5, 2020, 2:26 PM IST

गोरखपुरः प्रदेश में 1 से 7 जुलाई के बीच चलने वाले वन महोत्सव के दौरान उत्तर प्रदेश शासन ने 25 करोड़ पौधे रोपे जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसी क्रम में गोरखपुर में 35 लाख पौधे रोपे जाएंगे. जिसकी तैयारी में यहां का वन विभाग पूरी तरह से जुट गया है. विभाग ने अपनी नर्सरी में करीब 65 लाख पौधों को तैयार कर लिया है. उसे अब शासन से निर्धारित तिथि के जारी होने का इंतजार है.

गोरखपुर में रोपे जाएंगे 35 लाख पौधे.

जिले के कुल 26 विभाग मिलकर जहां 35 लाख पौध रोपण करेंगे, वहीं वन विभाग अकेले 15 लाख 45,000 पौधों को रोपने का कार्य करेगा. इसमे सहजन के पौधों को विशेष तौर पर रोपने की तैयारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहजन के पौधे को अधिकाधिक संख्या में लगाने के निर्देश दिए हैं.

विश्व पर्यावरण दिवस पर वन विभाग ने बताया कि वह शीशम के साथ खासतौर पर सहजन के पौधों को रोपने की तैयारी में जुटा हुआ है. यह अभियान शहर से लेकर गांव तक चलाया जाएगा. इसमें 2 लाख 70 हजार मजदूरों को काम देने की कार्य योजना तैयार है. वहीं जो मजदूर दूसरे प्रदेश से लौटकर वापस आए हैं, उन्हें जिला प्रशासन ने रोजगार देने का फैसला किया है.

इसे भी पढ़ें-आरपीएफ जवान के हौसले की रेल मंत्री ने की तारीफ, जान पर खेलकर मासूम को उपलब्ध कराया था दूध

जिले के कुल 1353 ग्राम पंचायतों में पौधरोपण का अभियान चलेगा. वन विभाग की तरफ से 192 स्थान चिन्हित किए गए हैं और सभी विभागों की तरफ से कुल 600 स्थानों को चयनित किया गया है. डीएफओ अविनाश कुमार ने कहा कि जैसे ही शासन से डेट मिलेगा इस लक्ष्य को हासिल किया जाएगा.

वहीं उद्यान विभाग में पौधे से प्रेम करने वाला एक ऐसा दंपति है जिसने घर में सैकड़ों गमलों में पौधे लगा रखे हैं. वह हर वर्ष पर्यावरण दिवस पर जरूर पौधे लगाते हैं, जिससे उसकी याद बनी रही. दंपति ने कहा कि वह हर जिला वासी से निवेदन करते हैं कि लोग अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को शुद्ध रखने का प्रयास करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details