गोरखपुरः प्रदेश में 1 से 7 जुलाई के बीच चलने वाले वन महोत्सव के दौरान उत्तर प्रदेश शासन ने 25 करोड़ पौधे रोपे जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसी क्रम में गोरखपुर में 35 लाख पौधे रोपे जाएंगे. जिसकी तैयारी में यहां का वन विभाग पूरी तरह से जुट गया है. विभाग ने अपनी नर्सरी में करीब 65 लाख पौधों को तैयार कर लिया है. उसे अब शासन से निर्धारित तिथि के जारी होने का इंतजार है.
जिले के कुल 26 विभाग मिलकर जहां 35 लाख पौध रोपण करेंगे, वहीं वन विभाग अकेले 15 लाख 45,000 पौधों को रोपने का कार्य करेगा. इसमे सहजन के पौधों को विशेष तौर पर रोपने की तैयारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहजन के पौधे को अधिकाधिक संख्या में लगाने के निर्देश दिए हैं.
विश्व पर्यावरण दिवस पर वन विभाग ने बताया कि वह शीशम के साथ खासतौर पर सहजन के पौधों को रोपने की तैयारी में जुटा हुआ है. यह अभियान शहर से लेकर गांव तक चलाया जाएगा. इसमें 2 लाख 70 हजार मजदूरों को काम देने की कार्य योजना तैयार है. वहीं जो मजदूर दूसरे प्रदेश से लौटकर वापस आए हैं, उन्हें जिला प्रशासन ने रोजगार देने का फैसला किया है.