उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव में चेकिंग के दौरान कार से बरामद हुए 35 लाख 70 हजार, एक को हिरासत में लिया

गोरखपुर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से लाखों रुपए बरामद हुए हैं. गाड़ी में मौजूद लोग पैसे से संबंधित कोई जवाब नहीं दे पाए. वहीं, पुलिस ने मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 28, 2023, 9:08 PM IST

Updated : Apr 28, 2023, 9:22 PM IST

गोरखपुर: नगर निकाय चुनाव 2023 के दौरान गाड़ियों की चेकिंग अभियान में गोरखपुर की कैंट और एसओजी पुलिस को बड़ी धनराशि बरामद करने में सफलता मिली है. चेकिंग के दौरान 35 लाख 72 हजार रुपए बरामद हुए हैं. गाड़ी में सवार लोग ने इन रुपयों के संबंध में पुलिस को कोई डॉक्यूमेंट नहीं दिखा पाए. यह पैसे कहां से निकाले गए और किस लिए, कहां ले जाए जा रहे थे.

पुलिस का अनुमान है कि निकाय चुनाव 2023 में ऐसी धनराशि बड़े पैमाने पर लोग अवैध रूप से खर्च करने में उपयोग कर रहे हैं. जिसका कोई रिकॉर्ड नहीं है. फिलहाल इस मामले में कार सवारों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. साथ ही पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को इसकी सूचना दे दी है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

इस संबंध में कैंट इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा ने बताया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा आगामी "नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत" गाड़ियों की चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुनिकेश कुमार सिंह, एफएसटी प्रभारी वह स्वयं और सुधांशु सिंह चौकी प्रभारी मोहद्दीपुर के द्वारा सघन वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान मोहद्दीपुर चौराहे से एक गाड़ी में मौजूद व्यक्ति जोकि मुकुन्द कुमार सिंह, निवासी महिपालपुर चन्दरिया, थाना ढाका, जिला पूर्वी चम्पारण बिहार और चालक गणेश से कई बैगों में कुल 35,72,000 रुपए बरामद हुए हैं.

मौके पर दोनों युवकों ने इस रकम के सम्बन्ध में कोई सन्तोषजनक जवाब पुलिस को नहीं दिया और ना ही कोई कागजात दिखाया. उन्होंने बतया कि इस क्रम में एफएसटी प्रभारी जनपद गोरखपुर द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है. आयकर विभाग को भी अपने स्तर से कार्रवाई करने के लिए सूचित किया गया है.


यह भी पढ़ें: सहारनपुर में 25 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक लाख रुपये भी बरामद

Last Updated : Apr 28, 2023, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details