कुशीनगर:सोमवार तक जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार 299 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है. सीएमओ का कहना है कि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में जांच की बढ़ रही भीड़ के चलते शायद रिपोर्ट आने में देरी हो रही है.
कुशीनगर: हफ्ते भर से नहीं आई कोरोना जांच रिपोर्ट, 299 जांच पेंडिंग
कुशीनगर जिले में बीते एक सप्ताह से कुल 299 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पेंडिंग है. मामले पर सीएमओ का कहना है कि कोरोना संदिग्धों की भीड़ के चलते गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से रिपोर्ट आने में देरी हो रही है.
9 लोग कोरोना पॉजिटिव
सीएमओ कार्यालय से जारी आंकड़ों के अनुसार 7 मई से 25 मई तक 91,100 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है. जिसमें संदिग्ध पाए गए कुल 1,046 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए. इन्हीं में से 9 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई.
जांच रिपोर्ट में हो रही देरी
एक सप्ताह की रिपोर्ट पर नजर डालें तो 21 मई को 208, 22 मई को 235, 23 मई को 243 तक बढ़ा ये आंकड़ा सोमवार को 299 तक पहुंच गया. इन संदिग्धों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. सीएमओ डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि सभी जिलों की रिपोर्ट जांच के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजी जा रही है, जिसके कारण विलम्ब हो सकता है.