गोरखपुर: कुष्ट रोग, कालाजार और इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी के शिकार हुए लोगों और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को सीएम आवास योजना के तहत सोमवार को मकान की सौगात मिली. 500 लाभार्थियों को सीएम योगी ने लखनऊ में मकान की चाबी वितरित किया तो वहीं उनके गृह क्षेत्र में भी इस सुविधा का लाभ 250 लोगों को दिया गया.
मकान मिलने से लोगों में खुशी की लहर. एनेक्सी भवन में आयोजित कार्यक्रम
लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के उद्घाटन का सीधा प्रसारण गोरखपुर के एनेक्सी भवन में आयोजित कार्यक्रम में बैठे लोग देख रहे थे. साथ ही एनेक्सी भवन में सभी लाभार्थियों ने भाग लिया. लखनऊ में सीएम योगी, पूर्व राज्यपाल रामनाईक और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के संबोधन को सभी लाभार्थी सुन रहे थे.
सीएम योगी को लाभार्थियों ने किया धन्यवाद
गोरखपुर में प्रभारी मंत्री के गैर मौजूदगी में नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. कार्यक्रम में सभी विधायकों के अलावा जिले के सभी प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में कुल 23 लाभार्थियों को मंच पर बुलाकर मकान की चाबी भेंट की गई. साथ ही बढ़ते ठंड को देखते हुए उन्हें कंबल भी वितरित किया गया. सभी लाभार्थियों ने इसके लिए सीएम योगी को धन्यवाद किया.
यूपी देश का इकलौता प्रदेश है, जहां मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को घर मुहैया कराया जा रहा है. साथ ही एक विशेष प्रकार के लोग इसके पात्र बनाए गए हैं.
-डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, नगर विधायक
देश में ढाई करोड़ लोगों के पास सिर ढकने के लिए छत नहीं है, जल्द ही मोदी और योगी की सरकार उन्हें भी छत मुहैया करा देगी. सराकरी लाभ से किसी को वंचित नहीं रखा जाएगा.
-शीतल पाण्डेय, विधायक