उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: 24वां दो दिवसीय क्रीड़ा स्पर्धा समारोह का अयोजन, पुरस्कृत किए गए छात्र - deendayal upadhyay government college

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मंगलवार को दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय में 24वां दो दिवसीय क्रीड़ा स्पर्धा समारोह का अयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया.

ETV Bharat
24वें क्रीड़ा स्पर्धा समारोह का अयोजन.

By

Published : Dec 18, 2019, 4:44 PM IST

गोरखपुर: सहजनवां स्थित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को 24वें क्रीड़ा स्पर्धा समारोह का अयोजन हुआ. अयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार मिश्रा मौजूद रहे. कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं.

24वें क्रीड़ा स्पर्धा समारोह का अयोजन.
24वें क्रीड़ा स्पर्धा समारोह का अयोजन
  • मंगलवार को दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय में 24वें क्रीड़ा स्पर्धा समारोह का अयोजन किया गया.
  • कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया.
  • कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कुमुद त्रिपाठी ने की.
  • विद्यालय की छात्रा सुषमा और गुंजा के द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया.
  • मुख्य अतिथि डॉ. अश्वनी कुमार मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया.
  • कार्यक्रम का संचालन डॉ. तरन्नुम बानो और आभार डॉ. करुणेश त्रिपाठी ने किया.
  • साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की खेल-कूद प्रतियोगिताएं की गईं.
  • छात्र-छात्राओं को दौड़ प्रतियोगीता के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया गया.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: इस कॉलेज में है प्लास्टिक पर प्रतिबंध, फिर भी प्लास्टिक के थैलों में बांटे गए स्वेटर

100 मी0 दौड़ (छात्र)

  1. प्रथम स्थान देवब्रत गौण, बीए सेकेंड ईअर
  2. द्वितीय प्रदुम्न, बीए सेकेंड ईअर
  3. तृतीय ऋषभ गौण, बीए सेकेंड ईअर

100मी0दौड़ (छात्रा)

  1. प्रथम स्थान शैली सिंह, बीए थर्ड ईअर
  2. द्वितीय अंजुम खातून, बीए सेकेंड ईअर
  3. तृतीय ममता, बीए सेकेंड ईअर

इसे भी पढ़ें-DNA और बिसरे की जांच के लिए अब हैदराबाद पर निर्भर नहीं रहेगा यूपी, यहां बन रहा फॉरेंसिक लैब

गोला फेंक (छात्रा)

  1. प्रथम स्थान गुंजा, बीए थर्ड ईअर
  2. द्वितीय संध्या पाल, बीए सेकेंड ईअर
  3. तृतीय तृप्ति सिंह, बीए थर्ड ईअर

ABOUT THE AUTHOR

...view details