गोरखपुर: सहजनवां स्थित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को 24वें क्रीड़ा स्पर्धा समारोह का अयोजन हुआ. अयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार मिश्रा मौजूद रहे. कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं.
- मंगलवार को दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय में 24वें क्रीड़ा स्पर्धा समारोह का अयोजन किया गया.
- कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया.
- कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कुमुद त्रिपाठी ने की.
- विद्यालय की छात्रा सुषमा और गुंजा के द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया.
- मुख्य अतिथि डॉ. अश्वनी कुमार मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया.
- कार्यक्रम का संचालन डॉ. तरन्नुम बानो और आभार डॉ. करुणेश त्रिपाठी ने किया.
- साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की खेल-कूद प्रतियोगिताएं की गईं.
- छात्र-छात्राओं को दौड़ प्रतियोगीता के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया गया.
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: इस कॉलेज में है प्लास्टिक पर प्रतिबंध, फिर भी प्लास्टिक के थैलों में बांटे गए स्वेटर
100 मी0 दौड़ (छात्र)
- प्रथम स्थान देवब्रत गौण, बीए सेकेंड ईअर
- द्वितीय प्रदुम्न, बीए सेकेंड ईअर
- तृतीय ऋषभ गौण, बीए सेकेंड ईअर