उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज : आठ सप्ताह के लिए पैरोल पर छोडे़ गए 24 विचाराधीन बंदी - prisoners release on parole due to coronavirus

कन्नौज जिले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अनौगी कारागार में बंद कैदी पैरोल पर छोड़े गए. कारागार में बंद 76 में से कुल 24 कैदियों को पैरोल पर छोड़ा गया है.

आठ सप्ताह के लिए पैरोल पर छोडे़ गए 24 विचाराधीन बंदी
आठ सप्ताह के लिए पैरोल पर छोडे़ गए 24 विचाराधीन बंदी.

By

Published : Mar 31, 2020, 1:02 PM IST

कन्नौज:कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जेल में बंद कैदियों को पैरोल पर छोड़ने का आदेश दिया गया है. जिसको देखते हुए जिला कारागार अनौगी से 24 विचाराधीन बंदियों को आठ सप्ताह के पैरोल पर छोड़ दिया गया है.

जिले के अनौगी स्थित जिला जेल में बंद 24 बंदियों को जिला एवं सत्र न्यायलय द्वारा रिहाई के आदेश दिए गए. जिसके बाद जेल अधीक्षक विष्णुकांत मिश्रा के निर्देश पर बंदियों को आठ सप्ताह के पैरोल पर छोड़ दिया गया. जल्द ही दूसरी शिफ्ट में बचे हुए लोगों को अंतरिम जमानत पर छोड़ा जाएगा.

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आज हमारी जिले की जेल से कुल 24 कैदी जो अंडरट्रायल थे. उनको पेरोल पे रिहा किया गया है और करीब 23 और कैदी हैं जो जिसके बारे में कोर्ट को निर्णय लेना है. जैसे जैसे निर्णय आएगा उस हिसाब से कर्यवाही होती रहेगी. यह सब आठ सप्ताह के लिए छोड़े गए हैं. आठ सप्ताह का इनको पेरोल दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details