गोरखपुर:जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 12 घंटे में यहां पर 24 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिसके बाद मरीजों से जुड़े गांव और कस्बे को प्रशासन ने सील कर दिया है. वहीं मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान भी की जा रही है. साथ ही आसपास के इलाकों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है.
गोरखपुर: 12 घंटे में मिले 24 कोरोना पॉजिटिव केस, गांव और कस्बे किए गए सील - coronavirus news
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यहां 12 घंटे में 24 नए केस मिलने के बाद प्रशासन ने उन इलाकों को सील कर दिया है.
सोमवार को कोरोना वायरस को लेकर 155 नमूनों की जांच की गई थी, जिसमें 131 नमूने निगेटिव पाए गए थे, लेकिन रात 9 बजे तक जैसे ही 24 नए पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा आया तो जिला प्रशासन हरकत में आ गया. अब जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 104 हो गई है. 24 नए मरीजों में बड़हलगंज के चैनपुर के 12, बेलघाट के 4, सहजनवा क्षेत्र के 2, पिपराइच के 3, खजनी, गोला, डुमरी नंबर एक और गुलरिहा से 1-1 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसमें एक साल का बच्चा भी शामिल है.
जिले में अब तक सात लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है और 25 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. कोरोना संक्रमण का साप्ताहिक वृद्धि दर 30% के करीब है. इसी बीच मेडिकल कॉलेज में जिले के बेलीपार के रहने वाले 52 वर्षीय मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने शव परिजनों को सौंपते हुए उसके नमूने को पुनः जांच के लिए सुरक्षित कर लिया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद पांच हजार की आबादी वाले पूरे इलाके को सील करा दिया गया है. सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी के हवाले से जारी हो रही कोरोना की रिपोर्ट में इन मरीजों की पुष्टि की जाती है, जिसके बाद सैनिटाइजेशन और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी जाती है.