उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: टाटा मैजिक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 2 साल के मासूम की मौत - 2 साल के मासूम की मौत

यूपी के शाहजहांपुर जिले के थाना रोजा क्षेत्र में बेकाबू टाटा मैजिक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक में सवार 2 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. जबकि पति और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

etv bharat
शाहजहांपुर में सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत.

By

Published : Feb 21, 2020, 11:08 PM IST

शाहजहांपुर: जनपद के थाना रोजा क्षेत्र में मोहम्मदी रोड पर एक बेकाबू टाटा मैजिक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार 2 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. जबकि पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत.

रिश्तेदारी से घर लौट रहे बाइक सवार को टाटा मैजिक ने ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर आगे बैठे 2 साल के मासूम बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.

इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर (ईएमओ) डॉ. अनुराग पराशर का कहना है कि एक्सीडेंट में मासूम बच्चे को अस्पताल लाया गया था, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक बच्चे की मां गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज किया जा रहा है. बच्चे के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

ये भी पढ़ें:मथुरा: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कार को मारी टक्कर, 6 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details