शाहजहांपुर: जनपद के थाना रोजा क्षेत्र में मोहम्मदी रोड पर एक बेकाबू टाटा मैजिक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार 2 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. जबकि पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
रिश्तेदारी से घर लौट रहे बाइक सवार को टाटा मैजिक ने ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर आगे बैठे 2 साल के मासूम बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.