गोरखपुर: गोरखपुर और देवरिया में बीते 36 घंटे में 2 और कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इसकी के साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5 हो गई है. गोरखपुर में मुबंई से लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वह मुंबई से थ्रोट कैंसर के मरीज पिता का इलाज कराकर परिवार के साथ एंबुलेंस से गोरखपुर आया था. वहीं देवरिया में उसी रात मुबंई से आया एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. गोरखपुर में अब संक्रमितों की संख्या 3 और देवरिया में 2 हो गई है.
गोरखपुर और देवरिया में 36 घंटे में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव - gorakhpur news
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और देवरिया जिले में बीते 36 घंटे में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 5 हो गई है.
गोरखपुर मंडल के कमिश्नर जयंत नार्लीकर ने बताया कि बीते 36 घंटे में गोरखपुर में एक और देवरिया में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसमें जिले के बिछिया के सर्वोदय नगर का रहने वाला एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है. वह कैंसर से पीड़ित अपने पिता का इलाज कराने के लिए फरवरी माह में मुंबई के टाटा अस्पताल में गया था और पिता को लेकर एंबुलेंस से पत्नी और दो बच्चों के साथ गोरखपुर पहुंचा था. उन्होंने बताया कि सभी को क्वारंटाइन करने का बाद सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था.
कमिश्नर ने बताया कि गोरखपुर के पहले पॉजिटिव मरीज के साथ एंबुलेंस में मुंबई से देवरिया पहुंचे युवक में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसी के साथ देवरिया में कुल संक्रमितों की संख्या दो हो गई है. उन्होंने बताया कि महराजगंज में पहले से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज चल रहा है. एहतियात के तौर पर बॉर्डर को सील करने के साथ ही बाहर से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. एंबुलेंस से मरीजों को लेकर आने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है.