गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(MMMTU) के वर्ष 2002 बैच के दो पूर्व छात्र शशांक सिंह और मयंक मिश्रा ने ' फ्लिक्स (Flyx) ' नामक इंटरनेट एप्लिकेशन बनाया है. यह एप्लीकेशन किसी भी व्यक्ति को इंटरनेट पर उपलब्ध कोई भी मनोरंजक वीडियो ढूंढने और देखने में मदद के लिए बनाया गया है.
शशांक के मुताबिक यह एप्लीकेशन एक तरह से ऑनलाइन मनोरंजक वीडियो की दुनिया में गूगल की तरह है, जिसकी मदद से आप इंटरनेट पर उपलब्ध कोई भी मनोरंजक वीडियो ढूंढ कर देख सकते हैं.
छात्रों की ओर से बनाया गया यह एप गूगल प्लेस्टोर और एप्पल एप स्टोर पर उपलब्ध है. दोनों छात्रों ने ' फ्लिक्स (Flyx) ' नाम से कंपनी भी रजिस्टर करवाई है. शशांक सिंह इस कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं जबकि मयंक इसके मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) हैं.