उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में मिले 18 नए कोरोना संक्रमित, मरीजों की संख्या हुई 238 - बीआरडी मेडिकल कॉलेज

उत्तर प्रदेश के गोरखुपर जिले में रविवार को 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 238 हो गई है. वहीं 152 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 10 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.

गोरखपुर में मिले 18 नए कोरोना संक्रमित
गोरखपुर में मिले 18 नए कोरोना संक्रमित

By

Published : Jun 22, 2020, 2:49 AM IST

गोरखपुर: कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या देश में बढ़ती जा रही है. वही मृतकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. ऐसे में इस वैश्विक महामारी से सीएम सिटी भी अछूता नहीं है. प्रतिदिन शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमित मिल रहे हैं. रविवार को भी जिले में कुल 18 नए संक्रमित मिले हैं, जिनका शहर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज, रेलवे चिकित्सालय और अन्य जगहों पर इलाज चल रहा है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीकांत तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 152 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में कुल 76 एक्टिव मरीज विभिन्न अस्पताल रेलवे हॉस्पिटल में 40, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 34, एसजीपीजीआई में 2 मरीज भर्ती हैं.

रविवार को मिले 18 नए संक्रमित
जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 238 हो गई है. रविवार को 194 संभावित मरीजों का सैंपल जांच के लिए आया था, जिसमें से 176 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. 18 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं.

BRD मेडिकल कॉलेज में तीन पॉजिटिव
इसमें बीआरडी मेडिकल कॉलेज से 3, गगहा से 3, सरदार नगर से 2, दिव्य नगर से एक, एक व्यक्ति सिवान विहार का रहने वाला, जो खजांची चौराहे के पास किराये पर रहता है. पिपराइच, नंदा नगर, राधावाटिका, हरपुर, सूरजकुंड, कैंपियरगंज, चकसा हुसैन और गीता वाटिका से एक-एक मरीज मिले हैं.

सीएमओ ने लोगों से की अपील
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीकांत तिवारी ने लोगों से अपील की है कि बिना मास्क लगाए घर से बाहर न निकले. थोड़ी-थोड़ी देर पर हाथ को सैनिटाइज या साबुन से साफ करते रहें. समाजिक दूरी का ख्याल रखें. जागरूकता ही इस बीमारी का इलाज है.

ये भी पढ़ें-गोरखपुर में रेड रिंग की तरह दिखा सूर्य ग्रहण, शोधार्थियों ने कैद किया अलौकिक नजारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details