गोरखपुर:जिले की 9 विधानसभाओं में शुक्रवार 11 फरवरी को नामांकन के आखिरी दिन तक कुल 159 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. हालांकि प्रत्याशियों की सही संख्या 16 फरवरी को पर्चा वापसी को खारिज होने के बाद सामने आएगी, लेकिन अभी 159 लोगों ने अपनी उम्मीदवारी जताई है. सबसे अधिक प्रत्याशी सदर विधानसभा सीट जिसपर सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ रहे हैं. वहां से सामने आए हैं. कुल 23 लोगों ने इस सीट पर अपना पर्चा भरा है. वहीं बांसगांव विधानसभा क्षेत्र से सबसे कम कुल नौ प्रत्याशी पर्चा दाखिल किए हैं.
जिले की कैम्पियरगंज सीट से 15, पिपराइच से 20, गोरखपुर ग्रामीण से 21 और सहजनवां से 19, खजनी से 11, चौरी चौरा से 20 और चिल्लूपार विधानसभा से 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. इन सभी सीटों पर चारों प्रमुख दल बीजेपी, सपा, कांग्रेस और बसपा ने तो प्रत्याशी उतारा ही है आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भी मैदान में उतरे हैं. कुछ निर्दलीय भी मजबूत पकड़ वाले चुनावी मैदान में आकर अपने विरोधियों की नींद हराम कर रहे हैं.