गोरखपुरःबर्डघाट में पिछले 157 साल से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. इस बार यह रामलीला कई मायनों में खास है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत 14 बड़ी हस्तियों ने रामलीला कमेटी को अपना बधाई संदेश भेजकर कमेटी को शुभकामनां दी हैं. उन्होंने इस बात के लिए भी खुशी जाहिर की है कि यह कमेटी भारतीय परंपरा और राम के जीवन चरित्र को दर्शाने वाली लीला का आयोजन अनवरत करके एक मिसाल कायम किया है, जिसकी शुरुआत अंग्रेजी शासनकाल में साल 1862 में की गई थी.
इन्होंने दिया बधाई संदेश
इस वर्ष रामलीला का आयोजन 26 सितंबर से भोज के साथ शुरू होगा और कुल 14 दिनों तक रामलीला का मंचन किया जाएगा. रामलीला कमेटी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद फिल्म स्टार रवि किशन समेत तमाम बड़ी हस्तियों ने अपना लिखित संदेश भेज कर उन्हें शुभकामनां दी हैं. राष्ट्रपति का संदेश इन्हें 27 सितंबर को प्राप्त हो जाएगा, जिसकी सूचना इन्हें मिल चुकी है.