उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: ट्रेन से आए 151 प्रवासी मजदूरों को किया गया होम क्वारेंटाइन

लॉकडाउन में फंसे 151 मजदूरों को बुधवार को ट्रेन के माध्यम से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लाया गया, जिसके बाद उनको घर पहुंचा गया. वहीं सभी का रास्ते में कई जगह स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया है. घर पहुंचे सभी मजदूरों को 21 दिन तक होम क्वारेंटाइन रहने को कहा गया है.

होम क्वारंटाइन
प्रवासी मजदूरों को होम क्वारंटाइन किया गया.

By

Published : May 7, 2020, 3:16 PM IST

गोरखपुर: चौरी-चौरा क्षेत्र में लॉकडाउन 3.0 के दौरान बुधवार तक 151 मजदूरों को अन्य राज्यों से ट्रेन के माध्यम से गोरखपुर लाया गाया. वहां से जिला प्रशासन की मदद से उनके घरों तक पहुंचाया गया है. इस दौरान कई जगहों पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया. राजस्व लेखपाल और ग्राम प्रधान की मदद से बाहर से आए लोगों को उनके घरों में ही क्वारेंटाइन किया जा रहा है.

बस और ट्रेन से मजदूरों को पहुंचाया जा रहा घर
जिला प्रशासन ने बुधवार को 48 लोगों को दो बसों के माध्यम से चौरी-चौरा भेजा. ये सभी लोग सूरत से ट्रेन के माध्यम से गोरखपुर पहुंचे थे. रास्ते में इनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया था. चौरी-चौरा पुलिस ने सभी लोगों को उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता के पास भेजा.

21 दिनों तक होम क्वारेंटाइन
उपजिलाधिकारी और तहसीलदार रत्नेश तिवारी ने लोगों से उनके गांव की जानकारी लेकर राजस्व लेखपाल और ग्राम प्रधान की मदद ली, सभी को 21 दिनों तक उनके घरों पर होम क्वारेंटाइन रहने का आदेश दिया है. लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत होने पर प्रशासन को तुरंत जानकारी देने की बात भी कही गई है.

पिछले दिनों चौरी-चौरा में महाराष्ट से 103 प्रवासी लोग आये थे. अब 48 लोग सूरत से आए हैं. इनका मेडिकल चेकअप हो गया है. सभी को जरूरी जानकारियां देकर 21 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन किया गया है.
अर्पित गुप्ता, एसडीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details