उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुजरात के सूरत से 1200 श्रमिकों को लेकर गोरखपुर पहुंची 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' - कोरोना वायरस ताजा खबर

यूपी के गोरखपुर में शनिवार को सूरत से लगभग 1200 श्रमिकों को लेकर 13वीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन जिले में पहुंची. सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की गई. इसके बाद बसों से उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

सूरत से 1200 श्रमिकों को लेकर गोरखपुर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन.
सूरत से 1200 श्रमिकों को लेकर गोरखपुर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन.

By

Published : May 10, 2020, 12:32 AM IST

गोरखपुर: लॉकडाउन के तीसरे चरण में केंद्र और प्रदेश सरकार की पहल पर अन्य प्रदेशों में फंसे हुए श्रमिकों को वापस प्रदेश में लाया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को सूरत से लगभग 1200 श्रमिकों को लेकर 13वीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन गोरखपुर पहुंची. ट्रेन के आते ही रेलवे, आरपीएफ, जीआरपी और स्वास्थ्यकर्मी हरकत में आ गए और सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की गई. इसके बाद बसों से उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान

गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सूरत से चलकर पहुंची तेरहवीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लगभग 12 सौ यात्रियों को वापस लाया गया. सभी यात्रियों को मक्के के भुंजे का पैकेट, एक छोटा पैकेट बिस्कुट और एक साबुन दिया गया. बच्चों को बिस्किट, फ्रूटी आदि दिया गया, जिससे वह आगे के सफर को तय कर सकें. रोडवेज की बसों से यात्रियों को संबंधित अधिकारियों की देखरेख में उनके गंतव्य तक भेजा गया.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर के शख्स की कुवैत में मौत, सीएम योगी ने लिखा विदेश मंत्रालय को पत्र

एडीएम सिटी आरके श्रीवास्तव ने बताया कि सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत थर्मल स्कैनिंग कर उनका नाम, पता व क्या कार्य करते थे आदि नोट किया गया. यात्रियों से यह अपील की गई कि वह वापस अपने घरों पर जाकर खुद क्वारंटाइन हों, जिससे उनके और उनके परिवार के लोग स्वस्थ और सुरक्षित रह सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details