गोरखपुर: लॉकडाउन के तीसरे चरण में केंद्र और प्रदेश सरकार की पहल पर अन्य प्रदेशों में फंसे हुए श्रमिकों को वापस प्रदेश में लाया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को सूरत से लगभग 1200 श्रमिकों को लेकर 13वीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन गोरखपुर पहुंची. ट्रेन के आते ही रेलवे, आरपीएफ, जीआरपी और स्वास्थ्यकर्मी हरकत में आ गए और सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की गई. इसके बाद बसों से उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया.
गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सूरत से चलकर पहुंची तेरहवीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लगभग 12 सौ यात्रियों को वापस लाया गया. सभी यात्रियों को मक्के के भुंजे का पैकेट, एक छोटा पैकेट बिस्कुट और एक साबुन दिया गया. बच्चों को बिस्किट, फ्रूटी आदि दिया गया, जिससे वह आगे के सफर को तय कर सकें. रोडवेज की बसों से यात्रियों को संबंधित अधिकारियों की देखरेख में उनके गंतव्य तक भेजा गया.