अग्निवीर आंदोलन से पूर्वोत्तर रेलवे की 12 ट्रेनें निरस्त, कई नियंत्रित करके चलेंगी - agneepath scheme army
गोरखपुर में अग्निवीर आंदोलन के चलते पूर्वोत्तर रेलवे की 12 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. वहीं, कई ट्रेनों को नियंत्रित करके चलाने की योजना है.
गोरखपुर स्टेशन
By
Published : Jun 17, 2022, 5:11 PM IST
गोरखपुर: अगर आप घर से निकलकर ट्रेन के माध्यम से यूपी-बिहार के किसी कोने में जाना चाहते हैं, तो एक बार ट्रेन का शेड्यूल जरूर चेक कर लें, क्योंकि अग्निवीर आंदोलन की वजह से पूर्वोत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है तो कई ट्रेनों को नियंत्रित करके चलाने की योजना है. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के मुताबिक छात्रों के धरना-प्रदर्शन/आंदोलन के कारण 17 जून को पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्र में गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन और नियंत्रण इस तरह से है.
1. वाराणसी सिटी से 17 जून को प्रस्थान करने वाली 05446 वाराणसी सिटी-छपरा विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई. 2. छपरा से 17 जून को प्रस्थान करने वाली 05135 छपरा-औड़िहार विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई. 3. बलिया से 17 जून को प्रस्थान करने वाली 05169 बलिया-वाराणसी सिटी विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई. 4. आजमगढ़ से 17 जून को प्रस्थान करने वाली 05427 आजमगढ़-वाराणसी सिटी विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई. 5. प्रयागराज रामबाग से 17 जून को प्रस्थान करने वाली 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई. 6. मऊ से 17 जून को प्रस्थान करने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई. 7. थावे से 17 जून को प्रस्थान करने वाली 05121 थावे-छपरा कचहरी विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई. 8. छपरा से 17 जून को प्रस्थान करने वाली 05445 छपरा-वाराणसी सिटी विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई. 9. थावे से 17 जून को प्रस्थान करने वाली 05440 थावे-मसरख विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई. 10. मसरख से 17 जून को प्रस्थान करने वाली 05441 मसरख-थावे विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई. 11. वाराणसी सिटी से 17 जून को प्रस्थान करने वाली 05170 वाराणसी सिटी-बलिया विशेष अनारक्षित गाड़ी निरस्त की गई. 12. बनारस से 17 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15125 बनारस-पटना एक्सप्रेस निरस्त की गई.
शार्ट टर्मिनेशन- 02 गाड़ियां शार्ट टर्मिनेट की गई, जो निम्नवत हैं-
गोरखपुर से 17 जून को प्रस्थान करने वाली 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस मसरख स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की गई. गोरखपुर से 17 जून को प्रस्थान करने वाली 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज विशेष अनारक्षित गाड़ी पनियहवा स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की गई.
नियंत्रणः- 15 गाड़ियां नियंत्रित की गई, जो निम्नवत हैं-