गोरखपुरःखड़े ट्रक में शाम के समय मजदूरों से भरी एक वाल्वो बस घुस गई. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 11 घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में बस चालक, पांच बच्चे, एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
खोराबार इलाके के रामनगर करजहां में शाहजहांपुर जिले से मजदूरों को लेकर आ रही वाल्वो ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. घटना में वाल्वो सवार चालक, एक महिला और दो युवक समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में पांच बच्चे भी शामिल हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सभी को जिला चिकित्सालय भिजवाया. गंभीर रूप से घायल बस चालक, एक महिला और दो पुरुषों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. घटनास्थल पर ही एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर की शिनाख्त नहीं हो पाई है. दुर्घटना में शाहजहांपुर के रहने वाली कमला देवी, अजीत, आदेश, दिनेश, विकेश, इलेड, शबीना, शकील, शाकिब और इस्लाम घायल हुए हैं. सभी शाहजहांपुर से कुशीनगर के महुआ गांव में ईंट-भट्ठे पर काम करने जा रहे थे.
शाहजहांपुर से कुशीनगर जा रहे थे मजदूर