गोरखपुर: भोजपुरी सिनेमा के साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री को एक और फिल्म सिटी जल्द मिलने वाली है. जिला प्रशासन ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण को आश्वस्त किया है कि वह जल्द ही 100 एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी. यह जमीन गोरखपुर वाराणसी मार्ग पर स्थित ताल नादौर में आवंटित की जाएगी (developing film city in Gorakhpur). सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे में रविवार को इस प्रोजेक्ट पर व्यापक चर्चा हुई. चर्चा के दौरान गोरखपुर के भाजपा सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन भी मौजूद रहे. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने फिल्म सिटी को लेकर हो रही प्रगति के बारे में जानकारी दी. सांसद रवि किशन ने कहा कि गोरखपुर में फिल्म सिटी के लिए वह पिछले 20 वर्षों से संघर्ष कर रहे थे. उसके अब पूरा होने की उम्मीद अब दिखाई दे रही है. यह सब डबल इंजन की सरकार में ही संभव है, जिसे मोदी-योगी आगे बढ़ा रहे हैं.
गोरखपुर में फिल्म सिटी बनाने का रास्ता साफ, ताल नादौर में मिलेगी 100 एकड़ जमीन - 100 एकड़ फिल्म सिटी
गोरखपुर में फिल्म सिटी (Film City in Gorakhpur) का प्रोजेक्ट एक कदम आगे बढ़ा है. सांसद रवि किशन ने दावा किया है कि गोरखपुर जिला प्रशासन ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण को गोरखपुर वाराणसी मार्ग पर स्थित ताल नादौर में 100 एकड़ जमीन देने के लिए हामी भर दी है. अब फिल्म सिटी के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है.
Etv Bharat
बीजेपी सांसद रवि किशन से ईटीवी भारत की खास बातचीत
Last Updated : Nov 28, 2022, 3:12 PM IST