एयरपोर्ट पर यात्रियों का दबाव लगातार बढ़ रहा है. गोरखपुर :रक्षा मंत्रालय की मंजूरी के बाद गोरखपुर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की प्रक्रिया तेज हो गई है. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्थानीय सांसद रवि किशन शुक्ला लगातार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से एयरपोर्ट को सिविल एयरपोर्ट के तहत विकसित करने की मांग कर रहे थे. इस पर पिछ्ले दिनों करीब 42.14 एकड़ भूमि एयरपोर्ट के विस्तार के लिए राज्य सरकार को ट्रांसफर की गई है. एयरपोर्ट के विस्तार बाद 1 घंटे में करीब 10 विमान यहां से उड़ान भर सकेंगे.
एयरपोर्ट के निदेशक एके द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश सरकर की देखरेख में यह विस्तार होगा. एयरफोर्स कॉलोनी के कुछ पुराने मकान और कार्यालय को तोड़ना पड़ेगा. इस पर कुल 76 करोड़ खर्च होगा. इसके बाद यहां पर 10 विमानों की पार्किंग या एक साथ रखने का प्लेटफार्म तैयार हो जाएगा. एक घंटे के अंदर ही नए रनवे से यहां से 10 विमान उड़ान भर सकेंगे. मौजूदा समय में 1 घंटे के अंदर मात्र एक बड़े और एक छोटे विमान का ही संचालन हो पा रहा है.
एयरपोर्ट के निदेशक ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि एयरपोर्ट पर यात्रियों का दबाव लगातार बढ़ रहा है. करीब 2650 से लेकर तीन हजार तक यात्री प्रतिदिन आ-जा रहे हैं. देश के सभी प्रमुख शहरों के लिए उड़ान यहां से हो रहा है. रनवे से एक घन्टे में केवल दाे ही विमानाें के उड़ान भरने से एयरपोर्ट के विस्तार की बेहद जरूरत थी. अब रक्षा मंत्रालय की संस्तुति से यह पूरी होने जा रही है. इसके बाद विमानों के पार्किंग वे दो की जगह दस हो जाएंगे. वाहनों की पार्किंग भी एयरपोर्ट परिसर के अंदर हो जाएगी. अभी वाहनाें की पार्किंग सड़क पर होती है. इसका विस्तार होने के बाद यहां से चेन्नई, बेंगलुरु,वाराणसी समेत अन्य शहरों के लिए भी उड़ान शुरू हो जाएगी.
गोरखपुर एयरफोर्स स्टेशन परिसर में स्थित जो जमीन गोरखपुर एयरपोर्ट को सौंपी गई है, वह राजस्व दस्तावेज में रक्षा मंत्रालय के नाम पर अंकित है. इसके हस्तांतरण का प्रस्ताव जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य सरकार ने रक्षा मंत्रालय को भेजा था. एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल का निर्माण होने के बाद सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. 84 पुलिसकर्मी दो शिफ्ट में काम करते थे. इनकी संख्या बढ़ाकर 115 की गई है. वर्तमान में यहां से 11 विमान उड़ान भरते हैं जो मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, प्रयागराज के लिए रवाना होते हैं. 27 मार्च से शुरू हो रहे समर शेड्यूल में यह संख्या बढ़कर 13 हो जाएगी. एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल से सटे नए टर्मिनल का विस्तार किया गया है. इसका सिक्योरिटी क्लीयरेंस मिलते ही संचालन शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें :प्रतिदिन बढ़ रही गोरखपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या, जल्द शुरू होगा दूसरा डिपार्चर प्लेटफार्म