उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: पूर्व प्रधान के बेटे को दबंगों ने मारी गोली, हालत गंभीर - गोंडा समाचार

यूपी के गोण्डा जिले में पूर्व प्रधान ने अपने बेटी के अपहरण की शिकायत एसपी से की. एसपी से शिकायत करने से नाराज दबंगों ने रात में दवा लेकर वापस लौट रहे प्रधान के बेटे को गोली मार दी. युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामले की जानकारी देते एएसपी महेंद्र कुमार.

By

Published : Jul 27, 2019, 2:59 PM IST

गोण्डा : जिले के उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के बड़नापुर गांव में गांव के पूर्व प्रधान ने अपने बेटी के अपहरण की शिकायत एसपी से की. इसी शिकायत से नाराज गाँव के दबंग ने देख लेने की धमकी दी थी. गुरुवार रात जब प्रधान का बेटा करीब 9 बजे दवा लेने गया तो इसी रंजिश के तहत कुछ लोगों ने उसे गांव के बाहर घेर लिया.

मामले की जानकारी देते एएसपी महेंद्र कुमार.

युवक की लाठी डंडे से उसकी पिटाई की गई और बाद में गोली मार दी. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस इस मामले में शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं.

आपसी रंजिश के तहत मारी गोली -

  • जनपद के उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के बड़नापुर गांव का है मामला.
  • गांव के पूर्व प्रधान ने अपने बेटी के अपहरण की शिकायत एसपी से की थी.
  • जिसको लेकर गांव के कुछ लोग नाराज थे.
  • नाराज गांव के दबंगों ने प्रधान परिवार को धमकी दी थी.
  • जब प्रधान का बेटा दवा लेने गया तो घात लगाए कुछ लोगों ने उस पर हमला बोल दिया.
  • चीख पुकार-सुनकर जब परिवार व गांव के लोग दौड़े तो दंबगों ने युवक को गोली मार दी और फरार हो गए.
  • युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
  • तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details