गोंडाःजिले में अवैध संबंधों का विरोध करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया है. धानेपुर थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे आशिक ने रात में अपने घर में सो रहे एक व्यक्ति पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और मौके केसे फरार हो गया. पीड़ित व्यक्ति की पत्नी और आसपास के लोगों ने उसको बचाया. मौके पर पहुंचे पुलिस ने परिजनों की मदद से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
क्या है पूरा मामला?
धानेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक महिला का उसके दूर के रिश्तेदार के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. महिला के पति की कुछ दिनों पहले मौत हो गई थी. विधवा महिला के जेठ ने इश्क मिजाज किस्म के युवक को घर पर आने से कई बार रोका. इसी बात से नाराज होकर प्रेमी युवक ने महिला के जेठ पर जानलेवा हमला कर दिया. लोक लाज के चलते पहले पीड़ित व्यक्ति ने मामले का खुलासा नहीं किया, लेकिन बात बढ़ती देख और मामला पुलिस में पहुंचने के बाद पीड़ित ने बताया कि एक दूर का रिश्तेदार है, जो कि उसके छोटे भाई की विधवा पत्नी व बेटी से मिलने जुलने आता था. इस बात का विरोध करने पर उस पर जानलेवा हमला किया गया है.