गोंडा: जिले में साइकिल चोरी के आरोप में बुधवार शाम एक युवक को दबंगों ने पीट-पीटकर मार डाला. वारदात से भड़के युवक के गांव वाले करनैलगंज-परसपुर मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की. लेकिन लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे. थोड़ी देर बाद स्थिति तब बेकाबू होती नज़र आई, जब पुलिस ने जबरन शव को सड़क से उठा लिया.
दरअसल, पुलिस का कहना था कि लोगों को शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने देना चाहिए ताकि पुलिस आगे की कार्रवाई कर सके. उधर लोग आरोपियों को तत्काल पकड़े जाने पर अड़े थे. उन्होंने बाजार बंद कराने की चेतावनी भी दी. पुलिस ने काफी समझा-बुझाकर भीड़ को हटाने की कोशिश की तो विरोध तेज हो गया. इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थर भी चलाए.