उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, हालत गंभीर - गोंडा में युवक पर जानलेवा हमला

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में दबंग युवकों ने धारधार हथियार से एक युवक पर हमला बोल दिया. इस घटना में युवक घायल हो गया, जबकि मौके का फायदा उठाकर दबंग युवक वहां से फरार हो गए.

कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Oct 9, 2019, 2:44 AM IST

गोंडा:जिले के कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर शाम दबंगों ने एक युवक पर धारधार हथियार से हमला कर दिया. इस घटना में उत्कर्ष सिंह घायल हो गया. आनन-फानन में घायल युवक कि अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

युवक पर धारधार हथियार से हमला.

युवक पर जानलेवा हमला

  • जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक पर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया.
  • इस हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया.
  • आनन-फानन में लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
  • घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- गोण्डा: बारिश से सब्जी की खेती पर बुरा पड़ा असर, किसान बेहाल

कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में दो युवकों में आपसी विवाद के चलते एक युवक ने दूसरे युवक पर जानलेवा हमला किया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, गोंडा

ABOUT THE AUTHOR

...view details