पढ़ें-गोंडा पुलिस की कस्टडी में युवक की मौत का मामला, थाना और SOG प्रभारी सस्पेंड, FIR दर्ज
जिले में पुलिस हिरासत में युवक की मौत के मामले में निलंबित थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. 14 सितंबर को थाना प्रभारी और एसओजी प्रभारी अमित यादव को सस्पेंड कर दिया गया था. परिजनों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई.
नवाबगंज थानाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह और एसओजी प्रभारी अमित यादव को लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बुधवार को निलंबित कर दिया था. मृतक के पिता की तहरीर पर एसओ प्रभारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं, शव का पंचनामा मजिस्ट्रेट की देखरेख में कराया गया है. एसपी ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले है. शव का तीन डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा.