गोंडा: बलिया जिले के रहने वाले मनीष कुमार राय की वेलेंटाइन डे के दिन जहर खाने से संदिग्ध मौत हो गई. मूल रूप से बलिया जिले के रहने वाले मनीष कुमार राय अयोध्या में कमरा लेकर एसआई की तैयारी कर रहा था. युवक का सिंचाई विभाग में तैनात एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मनीष की मौत से परिजनों में कोहराम है. लोग इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देख रहे हैं.
यह था मामला
मूल रूप से बलिया जिले के रहने वाले मनीष कुमार राय अयोध्या में कमरा लेकर एसआई की तैयारी कर रहा था. इसी बीच उसकी दोस्ती सिंचाई विभाग में तैनात एक युवती से हो गई और दोनों लोग साथ साथ कमरे में रहने लगे. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और इस दौरान दोनों में प्यार हो जाने की बात कही जा रही है और पिछले दिनों युवती का तबादला गोंडा जनपद में सिंचाई विभाग में जेई के पद पर हो गया और मनीष राय अयोध्या में ही रहकर तैयारी कर रहा था. मनीष के पिता अमेठी में पुलिस विभाग में दीवान के पद पर तैनात हैं और अपने बेटे को लेकर तमाम सपने देखे थे. वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले अपनी प्रेमिका से मिलने मनीष राय गोंडा पहुंचा और सुबह संदिग्ध हालत में कमरे में बेहोश पाया गया. 108 एंबुलेंस से उसको आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान मनीष की मौत हो गई.