गोंडाःउमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र में योगी से मिलने की रट लगाते हुए शुक्रवार की शाम नशे में धुत एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया, जिससे पुलिस घंटों तक हलकान रही. 1 घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद थानाध्यक्ष कुबेर तिवारी की चतुराई से वह नीचे आने को राजी हो गया, तब जाकर ग्रामीण सहित पुलिस ने राहत की सांस ली.
बता दें कि शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे शराब के नशे में धुत युवक मुन्ना सिंह(22) योगी से मिलने की रट लगाते हुए एली परसौली गांव में मौजूद एक मोबाइल टावर पर चल गया. सूचना मिलने के बाद गांव के लोग इकट्ठा हुए और मनाने का प्रयास करते रहे, लेकिन वह नहीं माना और बार-बार यही कहता रहा कि जब तक योगी का हेलीकॉप्टर यहां नहीं लांच होगा तब तक नहीं उतरेंगे. इतना ही नहीं खुद ही पुलिस हेल्पलाइन पर टावर पर चढ़ने की सूचना भी दे दी. इसके बाद डायल 112 मौके पर पहुंच गई और युवक को नीचे उतरने का प्रयास करने लगी, लेकिन उनकी कोशिशें नाकामयाब रही और एक के बाद एक सीढ़ियां ऊपर ही चढ़ता गया.