गोण्डा :जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में दो लोगों ने एक युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया. युवक को नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां हालत अधिक गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया.
- घटना जमुनियाबाग से कुछ दूर स्थित यादव नगर के पास की है.
- मुगलजोत निवासी 20 वर्षीय विष्णु गोस्वामी की कुछ लोगों से कहासुनी हो गई.
- इससे नाराज होकर उन लोगों ने विष्णु पर पेट्रोल छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया.
- जिला अस्पताल में उसकी गंभीर हालत को देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है.
- पुलिस मुकदमा दर्जकर मामले की जांच में जुट गई है.