उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा : पेट्रोल डालकर युवक को जिंदा जलाया - gonda news

जिले में एक युवक को दो लोगों ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरु कर दी है.

विवाद के बीच पेट्रोल डालकर जलाया.

By

Published : May 15, 2019, 8:30 AM IST

गोण्डा :जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में दो लोगों ने एक युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया. युवक को नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां हालत अधिक गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया.

विवाद के बीच पेट्रोल डालकर जलाया.
क्या है पूरा मामला?
  • घटना जमुनियाबाग से कुछ दूर स्थित यादव नगर के पास की है.
  • मुगलजोत निवासी 20 वर्षीय विष्णु गोस्वामी की कुछ लोगों से कहासुनी हो गई.
  • इससे नाराज होकर उन लोगों ने विष्णु पर पेट्रोल छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया.
  • जिला अस्पताल में उसकी गंभीर हालत को देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है.
  • पुलिस मुकदमा दर्जकर मामले की जांच में जुट गई है.

विष्णु अपने शराबी बाप उनको डांट-डपट रहा था. इसी बीच बाप ने विष्णु को मार दिया, जिससे वह चोटिल हो गया. वहीं पर कुछ युवकों इमरान और तुफैल विष्णु का विरोध किया और पेट्रोल डालकर जला डाला.
- महेश, पीड़ित का भाई

तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगा दी गई हैं. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.
- जितेन्द्र कुमार दुबे, प्रभारी क्षेत्राधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details