गोंडा: जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित रानीपुरवा गांव में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. 35 वर्षीय धर्मराज उर्फ निबरु की आपसी विवाद के चलते पत्थर से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. कोतवाली पुलिस और पीआरबी मौके पर पहुंची.
गोंडा: आपसी विवाद में युवक की पत्थर से पीट-पीट कर हत्या
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में आपसी विवाद के चलते युवक की पत्थर से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
आपसी विवाद में युवक की हत्या
मृतक की मां ने बताया कि उसका बेटा निबरु बढ़ई का काम करता था. आपसी विवाद के चलते उसकी हत्या पत्थर से पीट-पीट कर की गई है. मां ने बताया कि गांव के ही लोगों ने हत्या की है. वहीं एएसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है. मृतक के सिर और शरीर पर चोट के निशान हैं. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.
इसे भी पढ़ें:-2019 में 4 लाख 77 हजार टीबी मरीज चिन्हित, 32 फीसदी निजी सेक्टर से