गोण्डा: जिले में रिश्ते को शर्मशार करने वाली घटना प्रकाश में आई है. घटना जिले के थाना उमरीबेगम गंज के एक गांव की है. यहां सगे भाई ने अपनी विवाहित बहन के साथ दुराचार की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में पीड़ित महिला ने शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है.
गोण्डा: रिश्ता हुआ शर्मशार, भाई ने सगी बहन से किया दुराचार - गोण्डा की खबर
यूपी के गोण्डा जिले में छोटे भाई ने अपनी बहन के साथ दुराचार किया है. पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
भाई ने सगी बहन से किया दुराचार
जानें पूरा मामला
- मामला जिले के उमरी बेगम गंज के एक गांव का है, यहां एक महिला का अभी कुछ दिन पहले ही निकाह हुआ था.
- निकाह के कुछ दिनों बाद ही उसका पति सउदिया चला गया.
- इसके कुछ माह बाद भाई बहन को घर लाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया.
- अब उस पीड़ित महिला को बच्चा पैदा हुआ है.
- अपनी गैर मौजूदगी में बच्चा पैदा होने की जानकारी होने पर पति ने वापस आकर मुकदमा दर्ज कराया है.
- मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद भाई फरार हो गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि उमरी बेगम गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला ने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके सगे भाई ने उसके साथ दुराचार किया है. जिसके बाद बच्चा पैदा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.