उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: कुदाल से गला काटकर की युवक की निर्मम हत्या - डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

यूपी के गोंडा जिले में बुधवार देर रात एक युवक की कुदाल से गला काटकर हत्या कर दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ मामले की जांच में जुट गई है.

etv bharat
कुदाल से गला काटकर की युवक की हत्या

By

Published : Feb 20, 2020, 9:33 PM IST

गोंडा: जनपद में बुधवार की देर रात्रि अपने घर से खेत की रखवाली करने गए एक युवक की कुदाल से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है.

कुदाल से गला काटकर युवक की निर्मम हत्या
जिले के खोडारे थाना के गांव केशव नगर ग्रंट के मजरा पूर्वी बुलुआ धनघटा के निवासी सुरेंद्र कुमार बुधवार देर रात्रि घर से थोड़ी दूर पर खेत में बने एक कमरे में सोने गया था. यहां पर रात्रि में ही कुदाल से गला काटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. गुरुवार की सुबह काफी देर तक घर वापस न लौटने पर परिजनों ने युवक को फोन किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला.

कुदाल से गला काटकर की युवक की हत्या

जब परिजन मौके पर पहुंचे तो कमरे में खून से लथपथ युवक का शव देखकर दंग रह गए. आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की छानबीन करना शुरू कर दी. इसी के साथ ही मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है.

ये भी पढे़ें: गोंडा: विधायक से 10 लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

सुरेंद्र अपने खेत में बने हुए कमरे में सो रहे थे. रात्रि में इनकी धारदार हथियार कुदाल से हत्या कर दी गई. जिस कुदाल से हत्या की गई है, वह उसी कमरे में खून से लथपथ पड़ा मिला. कुछ ही घंटे में हत्या का खुलासा हो जाएगा.
-महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details