बैंक से लोन नहीं मिला तो खुद को लगाई आग गोंडा:जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड पर स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा के सामने उस समय अफरातफरी मच गई. जब व्यवसाय के लिए लोन नहीं मिलने से आहत युवक ने खुद को आग लगा ली. वहीं, बचाने आया युवक भी झुलस गया. गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक इटियाथोक क्षेत्र के सरहरा गांव निवासी दिव्यराज पांडे ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में एमएसएमई केतहत लोन के लिए अप्लाई किया था. काफी दिनों तक बैंक का चक्कर लगाने के बाद उनका लोन स्वीकृत नहीं हुआ. इससे आहत होकर दिव्यराज ने बुधवार को बैंक के सामने खुद के ऊपर तेल डालकर आग लगा ली. पल भर में ही दिव्यराज का पूरा शरीर जलने लगा.
इसी बीच मौके पर मौजूद सरहरा गांव निवासी प्रदीप पांडे ने उसको बचाने की कोशिश की. जिसमें प्रदीप भी बुरी तरह से झुलस गया. गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में दिव्यराज पांडे को लखनऊ रेफर कर दिया गया है. वहीं, प्रदीप पांडे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी सुरेश सोनी ने बताया कि दिव्यराज पांडे ने लोन के लिए अप्लाई किया था. किन्हीं परिस्थितियों में लोन स्वीकृत न होने की वजह से उन्होंने खुद को आग के हवाले कर दिया. उनको बचाने में एक युवक भी झुलस गया है. दोनों लोगों का इलाज चल रहा है और मामले की पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढे़ं: विधानसभा के बाहर सिपाही की बहन ने किया आत्मदाह का प्रयास, बोली भाई की हत्या की नहीं हो रही जांच
यह भी पढे़ं: उन्नाव से आए परिवार ने विधान भवन के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने किया गिरफ्तार