गोण्डा: 4 फरवरी को खोडरे थाना क्षेत्र में खेत में युवक का शव मिलने से पड़कंप मच गया था. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने मिलकर प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.
जानिए पूरा मामला
- मामला थाना खोडारे क्षेत्र का है.
- बीते 4 फरवरी को एक युवक का शव गन्ने के खेत में मिला था.
- मृतक युवक की पहचान विनोद के रूप में हुई थी.
- मामले में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था.
- पुलिस ने मैना देवी और रंगीलाल पाण्डेय को गिरफ्तार किया है.
- त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने पूरी घटना को अंजाम दिया था.