उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बिजली गिरने से युवक की हुई मौत.

By

Published : Jul 14, 2019, 1:08 AM IST

Updated : Jul 14, 2019, 12:46 PM IST

गोण्डा: कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के रूपईडीह गांव में शुक्रवार की देर रात किसान दीनदयाल यादव की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. इस घटना से गांव में शोक की लहर छा गई है.

जानकारी देते एएसपी.

क्या है पूरा मामला:

  • युवक एक व्यक्ति को मजदूरी देने उसके घर गया हुआ था.
  • तेज बारिश होने के कारण दीनदयाल उस व्यक्ति के घर पर ही रुक गया.
  • वह बरसात कम होने का इंतजार करने लगा.
  • इसी बीच अचानक छत पर आकाशीय बिजली गिर गई .
  • दीनदयाल बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया.
  • आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर गए.
  • अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
  • वहीं पीड़ित परिवार ने सरकारी मदद की मांग की है.

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के रूपईडीह गांव में रात को आकाशीय बिजली गिरने से 25 वर्षीय दीनदयाल की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. राजस्व विभाग से लेखपाल मृतक परिवार को आर्थिक सहायता देने की कार्रवाई कर रहे हैं.
-महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Jul 14, 2019, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details