गोंडा:कचहरी रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक के पास शुक्रवार को कुछ लोगों ने एक युवक पर सुतली बम से हमला कर दिया. सूचना पर पहुंची जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने पीड़ित युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.
चचेरे भाई पर आरोप
घायल राम चन्द्र अवस्थी ने अपने चचेरे भाई बृजेश और उसके साथियों पर आरोप लगाया है. राम चन्द्र का कहना है कि बृजेश व उसके साथियों की पहले से उससे रंजिश चल रही है. उन्होंने रंजिश में उसे जान से मारने का प्रयास किया. पुलिस ने बृजेश सहित कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. कुछ युवकों को हिरासत में भी लिया गया है.
सूचना मिली थी कि गोंडा कचहरी रेलवे स्टेशन के सामने कुछ लोगों ने एक युवक पर सुतली बम से हमला कर घायल कर दिया है. पुलिस ने घायल युवक राम चन्द्र अवस्थी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं जीआरपी ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
-शैलेश कुमार पांडे, पुलिस अधीक्षक