उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: महिला सुरक्षा और जागरूकता सेमिनार का आयोजन, एसपी ने किया जागरूक

उत्तर प्रदेश के गोण्डा में छात्राओं को जागरूक करने के लिए महिला सुरक्षा और जागरूकता सेमिनार जिले में आयोजित किया गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने छात्राओं और महिलाओं से परेशानी के समय पुलिस से मदद लेने की अपील की.

etv bharat
महिला सुरक्षा और जागरूकता सेमिनार का आयोजन

By

Published : Dec 12, 2019, 2:41 AM IST

गोण्डा:जिले में बुधवार को पुलिस ने स्कूलों और कालेजों में नारी सशक्तिकरण को लेकर अभियान चलाया. जिले में जीजीआईसी और एलबीएस डिग्री कॉलेज में महिला सुरक्षा और जागरूकता को लेकर सेमिनार आयोजित किया गया. जिसमें पुलिस अधीक्षक ने जीजीआईसी और अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने एलबीएस डिग्री कॉलेज में छात्राओं की काउंसलिंग कर छात्राओं को आत्मरक्षा को लेकर जागरूक किया.

जानकारी देते एसपी राजकरन नैय्यर.
  • जिले में महिला सुरक्षा और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
  • कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जारी सेवा महिला सुरक्षा स्कॉर्ट सेवा के बारे में बताया.

112 पीआरवी द्वारा महिला को गंतव्य तक छोड़ा जाएगा

  • कोई भी महिला रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक किसी भी तरह की परेशानी होने पर डायल 112 पर कॉल कर सकती है.
  • 112 पीआरवी द्वारा महिला को उनके गंतव्य स्थान तक स्कॉर्ट करके छोड़ा जाएगा.
  • महिलाओं में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करने के दृष्टिगत पीआरवी वाहनों पर महिला पुलिस कर्मियों को भी नियुक्त किया जाएगा.

हेल्पलाइन नंबर की दी जानकारी

  • लोगों को सवेरा स्कीम के बारे में भी बताया गया.
  • इस स्कीम में प्रत्येक पीआरवी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के वृद्धजन का पंजीकरण किया जा रहा है.
  • इसमें ऐसे वृद्धजन का पंजीकरण किया जा रहा जो निराश्रित हैं या जिनकी देखरेख के लिए कोई अन्य वयस्क उनके साथ नहीं रहता है.
  • वीमेन पावर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री जन शिकायत हेल्पलाइन1076 और टेक्स्ट मैसेज हेल्पलाइन 7233000100, व्हाट्सएप हेल्पलाइन 7570000100 के बारे में जानकारी दी गई.

ये भी पढ़ें-गोण्डा: घर में खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट, मां-बेटी की मौत, 6 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details