उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: महिलाओं के लिए रात में विशेष पीआरवी, सहायता मांगने पर घर तक पहुंचाएंगी

यूपी के गोण्डा में रविवार को महिला पीआरवी गाड़ियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. पीआरवी रात के समय महिलाओं को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाने का काम करेगी.

etv bharat
महिला PRV को एसपी ने दिखाई हरी झंडी.

By

Published : Dec 22, 2019, 9:01 PM IST

गोण्डा: उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक कदम और बढ़ाया गया है. महिला पुलिस से लैस पीआरवी महिलाओं को रात में घर तक पहुंचाएगी. उन्हें असुरक्षित महसूस होने पर '112' डायल करना होगा. सूचना मिलते ही नजदीक की पीआरवी सहायता के लिए पहुंच जाएगी. जिले में रविवार को पुलिस लाइन से पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने चार महिला पीआरवी गाड़ियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.

महिला PRV को एसपी ने दिखाई हरी झंडी.

इस दौरान पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर कृपाशंकर कनौजिया, प्रतिसार निरीक्षक कुलबीर सिंह, परिवार परामर्श केंद्र की सदस्यगण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

महिलाओं को सुरक्षित पहुंचाएगी घर

  • महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार सजग हो गई है.
  • महिला सुरक्षा उत्तर प्रदेश पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
  • महिला सुरक्षा को देखते हुए 112 पीआरवी की शुरुआत की गई है.
  • 112 पीआरवी में महिला आरक्षियों को तैनात किया गया है.
  • रात के समय कोई महिला खुद को असुरक्षित समझती है, तो 112 पर कॉल करके पुलिस से सुरक्षा मांग सकती है.
  • महिला पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंच कर महिला को सुरक्षा प्रदान करेगी.
  • महिला को उसके घर तक सुरक्षित पहुंचाएगी.

यह भी पढ़े: हिंसा के पीछे दुष्प्रचार करने वाले साजिशकर्ता जल्द होंगे बेनकाब: डॉ. दिनेश शर्मा

महिला को सुरक्षा देने के लिए पीआरवी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. ये गाड़ियां रात्रि के समय महिला के 112 कॉल करने पर उनको उनके गंतव्य स्थान तक सुरक्षित पहुंचाएगी. इसकी निगरानी उच्चाधिकारी करेंगे.
राज करन नैय्यर, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details