उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: महिला अस्पताल को मिला कायाकल्प अवार्ड, 3 लाख रुपये मिली प्रोत्साहन राशि

यूपी के ​​​​​​गोण्डा जिला महिला अस्पताल को कायाकल्प अवार्ड मिला है. बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यह अवार्ड दिया गया है. साथ ही सरकार ने 3 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया.

महिला अस्पताल को मिला कायाकल्प अवार्ड.
महिला अस्पताल को मिला कायाकल्प अवार्ड.

By

Published : Aug 19, 2020, 3:54 PM IST

गोण्डा:जिले में कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत एक बार फिर जिला महिला अस्पताल ने प्रदेश में बाजी मारी है. प्रदेश के 360 से अधिक जिला स्तरीय अस्पतालों के सर्वे में प्रदेश के 77 अस्पतालों ने अवार्ड जीता है. जिला महिला अस्पताल गोण्डा को 44वीं रैंक मिली है. बताते चलें कि प्रदेश सरकार द्वारा अस्पतालों को प्रतिवर्ष कायाकल्प अवार्ड दिया जाता है, जिसका सर्वे सरकार द्वारा कराया जाता है. सत्यापन करने के बाद अवार्ड के लिए अस्पतालों का चयन प्रदेश स्तर से होता है.

जिला महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एपी मिश्रा के अनुसार विगत वर्ष 2018-19 में भी जिला महिला अस्पताल को यह अवार्ड मिल चुका है. उन्होंने बताया कि गोण्डा महिला अस्पताल ने 74.24 प्रतिशत अंकों के साथ 44वां स्थान हासिल किया है. प्रदेश सरकार की ओर से अवार्ड प्रोत्साहन धनराशि के रूप में 3 लाख रुपये की राशि दी गई है. उन्होंने यह भी बताया कि देवीपाटन मण्डल में सिर्फ जिला महिला चिकित्सालय गोण्डा को ही यह अवार्ड प्राप्त हुआ है.

अवार्ड के मानकों के बारे में बताते हुए सीएमएस डॉ. एपी मिश्रा ने कहा कि जिला महिला अस्पताल को यह अवार्ड साफ-सफाई व्यवस्था, संक्रमण प्रतिरोधन व्यवस्था, मरीजों की देखभाल, हाई रिस्क प्रेग्नेन्सी मैनेजमेन्ट, बायोमेडिकल बेस्ट मैनेजमेन्ट तथा सामान्य प्रशासन सहित अन्य निर्धारित मानकों का परीक्षण के आधार पर दिया गया है. वहीं अस्पताल को दोबारा कायाकल्प अवार्ड मिलने पर जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने बधाई दी है. इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में भी खुशी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details