गोण्डा:जिले के करनैलगंज थाना क्षेत्र स्थित बुढौलिया गांव में एक देवर ने बांके से काटकर अपनी भाभी की हत्या कर दी. प्यार में नाकाम देवर ने गुस्से में आकर अपनी चचेरी भाभी को मौत के घाट उतार दिया. इस पूरे घटनाक्रम से इलाके में हड़कंप का माहौल है. वहीं पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, देवर अपनी भाभी के प्यार में दीवाना था, इसी नाराजगी की वजह से भाभी उससे बात नहीं कर रही थी, जिससे गुस्सा होकर देवर ने बांके से काटकर भाभी की हत्या कर दी और खुद ही बांका लेकर आरोपी देवर भभुआ पुलिस चौकी पहुंच गया, जहां पुलिस ने आरोपी राकेश (देवर) को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर विधिक कार्यवाही में जुट गई.